Maa Lakshmi: हर कोई व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहता है और इसके लिए तमाम तरह की कोशिशें भी करता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति के घर में मां लक्ष्मी का वास होता है उसे कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता है। सभी तरह की सुख-सुविधा का वो आनंद उठाते हैं। धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी अपनाते हैं। जबकि, शुक्रवार के दिन विशेषतौर पर पूजा-अर्चना करते हैं।
पंडित सुरेश पांडेय की मानें तो देवी-देवता की पूजा करने के लिए दिन, तिथि और शुभ समय और नक्षत्र के बारे में खास ध्यान देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि 27 नक्षत्र होते हैं और सभी के स्वामी ग्रह भी अलग-अलग हैं। वीडियो के माध्यम से आप जान सकते हैं कि मां लक्ष्मी को कैसे पूजा के माध्यम से प्रसन्न किया जा सकता है और कौन-कौन से नक्षत्र हैं जो मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ करने के लिए फलदायी हैं।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सकट चौथ से 3 राशियों की लगेगी बंपर लॉटरी, शुक्र ग्रह करेंगे गुरु बृहस्पति के नक्षत्र में प्रवेश
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।