Ma Laxmi Puja Niyam: सनातन धर्म के लोगों के लिए मां लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है, जिनकी आराधना करने से साधक को पैसों की कमी, गृह क्लेश और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है। जिन महीने में तिथि, नक्षत्र और दिन शुभ होते हैं या ग्रहों का महासंयोग बन रहा होता है, उस दिन लक्ष्मी पूजा करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है और घर-परिवार में सुख, शांति, धन, वैभव और खुशहाली का आगमन होता है। साथ ही संबंधों में भी सुधार होता है।
इसके अलावा मां लक्ष्मी की पूजा के लिए वैशाख माह, आश्विन मास, कार्तिक माह और मार्गशीर्ष मास भी सबसे उत्तम माने जाते हैं। हालांकि लक्ष्मी उपासना के लिए हर महीना उत्तम नहीं होता है। यदि आप जानना चाहते हैं वो कौन-सा महीना है जिस दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करने से बचना चाहिए, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।