LA Olympic 2028 Full Schedule: लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगी. 2028 ओलंपिक अब तक का सबसे बड़ा ओलपिंक होगा, जिसमें कुल 36 अलग-अलग गेम खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के लिए 49 वेन्यू और 18 जोन (लॉस एंजेलिस और ओक्लाहोमा सिटी में) डिसाइड किए गए हैं. वहीं, 100 साल के बाद क्रिकेट की ओलपिंक में वापसी होने जा रही है. ओलपिंक में क्रिकेट का रोमांच 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.
LA28 के सीईओ रेनॉल्ड हूवर ने कहा, “जनवरी 2026 में टिकट रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह सही समय है यह तय करने का कि आप कौन-से मुकाबले देखना चाहते हैं, कौन-से खेल आपके शहर में होंगे और कौन-से ऐतिहासिक पल आप मिस नहीं करना चाहेंगे.” खास बात यह है कि ओलिंपिक इतिहास में पहली बार महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक होगी. क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और स्क्वॉश जैसे खेलों की वापसी और नए इवेंट्स की एंट्री इस ओलपिंक में कई ऐतिहासिक पल दर्ज होने वाले हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









