---विज्ञापन---

LA ओलंपिक 2028 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा क्रिकेट का फाइनल, जानें पूरी डिटेल्स

LA 2028 Olympic schedule: लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 100 साल के बाद क्रिकेट की ओलपिंक में वापसी होने जा रही है. ओलपिंक में क्रिकेट का रोमांच 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.

Written By : News24 हिंदी | Published By : Sanjeet | Updated: Nov 13, 2025 15:52
Share :
LA Olympic 2028

LA Olympic 2028 Full Schedule: लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जुलाई से होगी, जो 30 जुलाई तक चलेगी. 2028 ओलंपिक अब तक का सबसे बड़ा ओलपिंक होगा, जिसमें कुल 36 अलग-अलग गेम खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के लिए ​​​​​​49 वेन्यू और 18 जोन (लॉस एंजेलिस और ओक्लाहोमा सिटी में) डिसाइड किए गए हैं. वहीं, 100 साल के बाद क्रिकेट की ओलपिंक में वापसी होने जा रही है. ओलपिंक में क्रिकेट का रोमांच 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.

LA28 के सीईओ रेनॉल्ड हूवर ने कहा, “जनवरी 2026 में टिकट रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह सही समय है यह तय करने का कि आप कौन-से मुकाबले देखना चाहते हैं, कौन-से खेल आपके शहर में होंगे और कौन-से ऐतिहासिक पल आप मिस नहीं करना चाहेंगे.” खास बात यह है कि ओलिंपिक इतिहास में पहली बार महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक होगी. क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और स्क्वॉश जैसे खेलों की वापसी और नए इवेंट्स की एंट्री इस ओलपिंक में कई ऐतिहासिक पल दर्ज होने वाले हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने किया बड़ा बदलाव, नए अवतार में नजर आएगी गिल ‘ब्रिगेड’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sanjeet

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Nov 13, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.