Lok Sabha Speaker Election 2024 : लोकसभा स्पीकर को लेकर विपक्ष को मनाने की कोशिश विफल रही। विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला सत्ता पक्ष के ओम बिरला से होगा। बताया जा रहा है कि क्या स्पीकर चुनाव तो एक बहाना है? क्या विपक्ष का असली मकसद ताकत दिखाना है? देखें ये वीडियो?
संसदीय इतिहास का यह तीसरा मौका है, जब लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। पिछले 10 सालों तक सत्ता पक्ष मजबूत था। ऐसे में लोकसभा स्पीकर चुनाव नहीं हुआ, लेकिन इस बार लोकसभा में विपक्ष मजबूत है। विपक्ष भाजपा पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। उनका मकसद ‘शक्ति प्रदर्शन’ है। एनडीए ने सभी सांसदों को सुबह 10.30 बजे तक पहुंचने के लिए कहा है, जबकि कांग्रेस ने भी व्हीप जारी कर दिया। News24 की स्पेशल रिपोर्ट में देखिए सबकुछ।