Lok Sabha Election 2024 Result : 18वीं लोकसभा के गठन के लिए वोटिंग की प्रोसेस पूरी हो चुकी है। अब सबको परिणाम का इंतजार है जो 4 जून यानी कल सामने आएगा। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 7 चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और आखिरी चरण का 1 जून को हुआ था। बता दें कि देश की 543 लोकसभा सीटों में से 542 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस चुनाव में 8000 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में जिनकी जीत या हार कल तय हो जाएगी।
यह चुनाव संपन्न कराने में भारतीय निर्वाचन आयोग को 40 दिन से ज्यादा का समय लगा। अब सिर्फ मतगणना का काम बचा है लेकिन यह भी काफी जटिल काम है। मतगणना करने वाले कर्मचारियों को कई सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है। इसके लिए एक सीक्रेट रूम बनाया जाता है। वोटों की गणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा फिर रुझानों की शुरुआत होगी। इस खास वीडियो स्टोरी में जानिए मतगणना के दौरान सीक्रेट रूम में क्या-क्या होता है और केवल 5 पॉइंट्स में समझिए वोट काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया।
ये वीडियो भी देखें: ‘मछलियों की तरह फड़फड़ा रहा विपक्ष’, Exit Poll पर क्या बोले ओपी राजभर?
ये वीडियो भी देखें: अमेठी से लेकर वायनाड तक… देखिए VIP सीटों पर किसकी हार, किसकी जीत
ये वीडियो भी देखें: बिहार की 5 सीटों पर सबसे पहले आएंगे नतीजे! देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट