Loksabha Election : लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाला है। सात में से तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 7 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता किसे सत्ता में लाने के लिए मतदान कर रही है। कुछ राज्य ऐसे हैं, जो अलग-अलग पार्टियों के लिए महत्व रखते हैं। तीसरे चरण में हुए मतदान में बीजेपी को किन राज्यों में नुकसान झेलना पड़ सकता है? इस पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन ने विश्लेषण किया है।
चुनावी सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार में जीतना बीजेपी के लिए सबसे कठिन है। इसके अलावा कर्नाटक भी बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। भले ही बीजेपी पूरे आत्मविश्वास से इन राज्यों में चुनाव लड़ रही है लेकिन यहां सीटों को बढ़ा पाना बड़ी चुनौती है।