---विज्ञापन---

तीन चरणों का मतदान खत्म, BJP को कहां-कहां हो सकता है नुकसान? वीडियो से समझिए समीकरण

Loksabha Election : तीसरे चरण का मतदान 7 अप्रैल को संपन्न हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग असम में 75.26 प्रतिशत और सबसे कम महाराष्ट्र में 54.77 फीसदी हुई। जानें कौन से राज्य बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण बन रहे हैं ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 7, 2024 22:26
Share :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाला है। सात में से तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 7 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता किसे सत्ता में लाने के लिए मतदान कर रही है। कुछ राज्य ऐसे हैं, जो अलग-अलग पार्टियों के लिए महत्व रखते हैं। तीसरे चरण में हुए मतदान में बीजेपी को किन राज्यों में नुकसान झेलना पड़ सकता है? इस पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन ने विश्लेषण किया है।

चुनावी सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार में जीतना बीजेपी के लिए सबसे कठिन है। इसके अलावा कर्नाटक भी बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। भले ही बीजेपी पूरे आत्मविश्वास से इन राज्यों में चुनाव लड़ रही है लेकिन यहां सीटों को बढ़ा पाना बड़ी चुनौती है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 07, 2024 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें