Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बचे हैं। इससे लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। इस बार मोदी ने भाजपा 370 और एनडीए 400 पार का नारा दिया है। देश के कुछ हिस्सों में उनका नारा असर दिखा रहा है, लेकिन दक्षिण भारत के ओपिनियन पोल में कुछ और नतीजे सामने आ रहे हैं।
दक्षिण भारत में आज भी लोगों की पहली पसंद कांग्रेस है। हालांकि, भाजपा साउथ के किले को फतह करने की कोशिश में लगी हुई है। इस बीच सामने आए ओपिनियन पोल के अनुसार, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को 9, भाजपा को 5 और बीआएस-एआईएमआईएम को तीन सीटें मिलने की उम्मीद हैं। वहीं, कांग्रेस केरल में क्लीन स्वीप कर सकती है। कांग्रेस को 20 की 20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा और अन्य पार्टियों के खाते खुलने की संभावना नहीं है। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन के खाते में 36 सीटें आ सकती हैं, जबकि एनडीए को एक और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं।