---विज्ञापन---

Loksabha Election के Result से पहले बढ़ीं मुश्किलें, जानें किन-किन चीजों पर बढ़ी महंगाई?

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में कुछ ही समय बाकी है। लेकिन इससे पहले जिस तरह से लोगों के सिर पर महंगाई का बम फूटा है, उससे सब हैरान हैं। लोगों को अब दूध, टोल टैक्स और दूसरी चीजों के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। कीमतों में इजाफा होने से अब लोगों की जेब पर भार बढ़ेगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 3, 2024 18:30
Share :

Lok Sabha Election 2024 Result Latest Update: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। चार जून को सुबह से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सात चरणों में 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग हो चुकी है। लेकिन नतीजों से कुछ ही घंटे पहले जिस हिसाब से जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी की गई है। उसे जनता के ऊपर डबल अटैक माना जा रहा है। फिलहाल दूध और टोल प्लाजा के रेट में बढ़ोतरी की गई है। जिसका सीधा असर आम लोगों पर होगा। सबसे पहले वाहन चालकों को जोर का झटका धीरे से लगा है। चुनाव के तुरंत बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल के दामों में इजाफा किया है।

नए दाम 3 जून से ही वसूले जाएंगे। जिसके बाद वाहन चालकों को 5 फीसदी तक अधिक दाम देने होंगे। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक ये बढ़ोतरी एक अप्रैल से की जानी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। वहीं, महंगाई का दूसरा झटका दूध की कीमतों को लेकर लगा है। अमूल दूध के दाम प्रति लीटर पर दो रुपये तक बढ़ गए हैं। जो आम लोगों के बजट को बिगाड़ेगा। लोगों में इसको लेकर कहीं न कहीं रोष है। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 03, 2024 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें