Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पहले चरण में 8 बड़े राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। आइए पांच पॉइंट में सबकुछ समझते हैं।
उत्तर प्रदेश में 8 सीटों का गणित क्या है? सहारनपुर में भाजपा से राघव लखन, कांग्रेस से इमरान मसूद और बसपा से माजिद अली के बीच मुकाबला होगा। पिछले चुनाव 2019 में बीएसपी के हाजी रहमान जीते थे। इसके अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज नाराज है। इन आठों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वीडियो में देखिए पूरा चुनावी समीकरण।