Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। अब पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इस बीच कांग्रेस की कर्नाटक लिस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। आइए वीडियो से समझते हैं कि क्या है पूरा मामला।
कांग्रेस ने कर्नाटक में 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही पार्टी में बवाल शुरू हो गया है, क्योंकि इस लिस्ट में कांग्रेस के पांच कैबिनेट मंत्री के बच्चों के नाम हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हीं को टिकट मिला है, जो बड़े मंत्रियों और नेताओं के नातेदार हैं। मीडिया सूत्रों का कहना है कि पार्टी के पास फंड की कमी है, इसलिए ऐसे नेताओं को उम्मीदवारों का बनाया, जो चुनाव में अपना खर्च खुद उठा सकें।