Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 बड़ा दिलचस्प होने वाला है। 2019 में बसपा के साथ चुनाव लड़ने वाली सपा इस बार कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। अब देखना यह होगा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव का यह प्रयोग कहां तक सफल होगा। हालांकि दोनों पार्टियां पहले से ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। दोनों की प्लानिंग है कि किसी तरह बीजेपी के प्रत्याशी को हराना है। एक साथ लड़ने पर दोनों पार्टियों का वोट बैंक अलग-अलग शेयर नहीं होगा और गठबंधन प्रत्याशी के मतों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीट हैं।
सपा ने चार सीट हासिल की थी
बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो वह इस बार अकेले ही चुनावी रण में ताल ठोक रही है। उधर, बीजेपी ने यूपी की अधिकांश लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में आखिर सपा-कांग्रेस गठबंधन बीजेपी को चुनौती देने में कितना कारगर साबित होगा यह तो लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। 2019 चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में 23 सीटें जीती थी और सपा-बसपा ने चार-चार सीटें हासिल की थी।