Why Smriti Irani lose Amethi Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिल पाई। इसके बावजूद पार्टी ने एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर बहुमत का जरूरी आंकड़ा जुटा लिया और सरकार बना ली। बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए। सबसे ज्यादा चर्चा में रही यूपी की अमेठी सीट। इस सीट से कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 1 लाख के अधिक मार्जिन से चुनाव हरा दिया।
इस चुनावी हार पर अमेठी की जनता ने एएनआई को कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों ने आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने जैसे मुद्दों के कारण कांग्रेस को जमकर वोट किया। इसके अलावा समृति ईरानी का अहंकार भी उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना। लोगों ने राहुल गांधी जैसे बड़े नेता को हराकर उन्हें मौका दिया था लेकिन वे लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। उन्होंने काम करने की बजाय लगातार राहुल नाम का चालीसा पढ़ा। वे अपनी अहंकार में रही। आइये देखते हैं वीडियो में अमेठी की जनता स्मृति ईरानी की हार पर क्या कह रही हैं?