T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं अब दुनिया के 5 खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. श्रीलंका के कुसल परेरा के लिए आगामी टी-20 विश्व कप आखिरी हो सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस भी टी-20 प्रारूप से वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज
वहीं इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स भी अलविदा कह सकते हैं. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपने वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए टी-20 से दूरी बना सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…









