KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में केएल राहुल ने अपने बल्ले से दमखम दिखाते हुए रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। राहुल के बल्ले से 177 गेंदों में 100 रन निकले, जिसमें 13 चौके शामिल हैं। राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक 4 शतक अपने नाम कर लिए हैं। केएल राहुल इंग्लैंड में 2 टेस्ट शतक एक वनडे और एक टी-20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल अब लॉर्ड्स के मैदान पर 2 शतक लगाने वाले पहले एशियाई ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने लॉर्ड्स की धरती पर पहला शतक साल 2021 में लगाया था। उन्होंने 129 रनों की पारी खेली थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।