IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहले दिन अपना झंडा गाड़ा. भारत की ओर से पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को पहले ही दिन चारों खाने चित कर दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 44.01 ओवर में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी है. पहले दिन केएल राहुल ने 114 गेंद में नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रनों का अहम योगदान दिया.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को भी 4 सफलता मिली. कुलदीप यादव ने भी 2 अहम विकेट झटके थे. पांचों खिलाड़ियों ने मिलकर अकेले ही वेस्टइंडीज की पहले दिन हवा निकाल दी.
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल