Karnataka Multiplexes Ticket Price: कर्नाटक सरकार ने फिल्म प्रेमियों को बड़ी राहत देते हुए सिनेमाघरों के टिकटों के दाम फिक्स कर दिए हैं। सीएम सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि प्रदेशभर के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में टिकट के लिए अधिकतम 200 रुपये से ही वसूल किए जा सकेंगे। टिकटों के लिए सिनेमाघर संचालक अब मनमाने दाम नहीं वसूल सकेंगे। सरकार की इस घोषणा के पीछे बड़ी वजह मानी जा रही है। कर्नाटक के 16वें बजट को पेश करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार कन्नड़ सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
सरकार की योजना अब खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी है, ताकि कन्नड़ फिल्म प्रेमी फिल्मों और वेब सीरीज का अधिक आनंद उठा सकें। हाल ही में सरकार को कई नामी कलाकारों ने शिकायत दी थी कि बड़ी ओटीटी कंपनियां कन्नड़ कंटेंट में रुचि नहीं ले रही हैं। कई बार फिल्म प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्म या वेब सीरीज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ही नहीं मिल पाता। माना जा रहा है कि सरकार का यह फैसला क्षेत्रीय सिनेमा को नया मंच दिला सकेगा। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…