पैसे कमाने के लिए अधिकतर लोग कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार तमाम प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति को जीवन में सफलता नहीं मिलती है और उसे पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। पैसों की कमी से परेशान होकर कई लोग कर्ज ले लेते हैं। आज के समय में कर्ज लेना एक आम बात है। जहां कुछ लोग समय पर कर्ज चुका देते हैं, तो कुछ उसके दबाव से मानसिक और शारीरिक रूप से तनावग्रस्त महसूस करते हैं। यदि आपके ऊपर भी कर्ज चढ़ा हुआ है, तो ऐसे में आप कुछ धार्मिक उपाय कर सकते हैं। शास्त्रों में कर्ज मुक्ति के कई उपायों के बारे में बताया गया है।
आज पंडित सुरेश पांडेय आपको हनुमान जी की पूजा के बाद करने वाले सरसों के तेल के एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। लेकिन ये उपाय आपको मंगलवार के दिन ही करना होगा, क्योंकि ये दिन हनुमान जी को समर्पित है। यदि आप उस उपाय के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दी गई वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: हनुमान मंदिर जाकर कैसे करें बजरंग बली को प्रसन्न? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।