Kareena Kapoor Ranbir Kapoor: कपूर खानदान एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसी बातें कर रहे हैं कि बेबो ने अपने छोटे भाई को इग्नोर कर दिया है. करीना कपूर और रणबीर कपूर के बीच कुछ तो गड़बड़ चल रही है. इतना ही नहीं अब फैंस ऐसे दावे कर रहे हैं कि कपूर खानदान में दरार आ गई है. इसका कनेक्शन करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर दिखी दूरियों के कारण अब फैंस की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. कहा जा रहा है कि इस दौरान करीना ने अपने भाई रणबीर को इग्नोर कर दिया. करीना ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया है.
आपको बता दें, 28 सितंबर को कपूर फैमिली में रणबीर के अलावा उनकी बुआ रीमा जैन का भी बर्थडे होता है. इस मौके पर करीना ने बुआ को विश करते हुए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया. बेबो ने बुआ रीमा की तस्वीर शेयर कर उन्हें तो जन्मदिन की बधाई दे दी, लेकिन अपने छोटे भाई रणबीर के लिए कोई पोस्ट नहीं किया. अब बुआ पर प्यार लूटकर करीना भाई को भूल गईं. करीना की इस हरकत को लोग इग्नोर नहीं कर पाए. कुछ फैंस अब करीना को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ रणबीर का सोशल मीडिया पर ना होने का हवाला देकर कयासों को गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आलिया ने भी करीना को बर्थडे पर विश नहीं किया था.’ एक ने लिखा, ‘वो दोनों ज्यादा क्लोज नहीं हैं.’ किसी ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि करीना को आलिया पसंद नहीं हैं. मैंने हमेशा देखा है कि वो आलिया के मुकाबले कैटरीना और दीपिका के लिए ज्यादा अच्छी हैं.’ सोशल मीडिया पर अब ये बहस का मुद्दा बन गया है.