Alpayu Yog: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख मिलता है, जिनकी चाल बदलने पर शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है. जहां कुछ योग शुभ फल प्रदान करते हैं, वहीं कई योग लोगों की परेशानियों को भी बढ़ाते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह पापी ग्रहों से युक्त होकर त्रिक स्थानों में बैठा होता है या लग्नेश पर पापी ग्रहों की दृष्टि पड़ती है और वो शक्तिहीन हो तो अल्पायु योग का निर्माण होता है. माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में अल्पायु योग बनता है, उनके जीवन पर अधिकतर समय संकट मंडराता है.
मनुष्य गलत संगत और गलत आदतों में फंस जाता है. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं और आयु में भी कई बार कमी देखने को मिलती है. यदि आप जानना चाहते हैं कि और किन-किन परिस्थितियों में अल्पायु योग का कुंडली में निर्माण होता है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 6 दिसंबर से पहले 4 राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, तुला राशि में संचार करेंगे बुध
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









