Jammu kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गई। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन हो गया। साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने बिना नाम लिए महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद को मैसेज दिया कि सभी के लिए दरवाजे खुले हैं।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी चौतरफा घिरती नजर आ रही है। अगर कांग्रेस और एनसी के साथ पीडीपी भी आ गई तो भाजपा को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है। कांग्रेस और एनसी गठबंधन की क्या शर्तें और वादे? क्या है जम्मू कश्मीर चुनाव का मौजूदा गणित? 10 साल तक क्यों नहीं हुए चुनाव? राहुल गांधी की रणनीति से भाजपा को नुकसान कैसे? क्या बीजेपी को जितवाएंगे हिंदू बाहुल्य इलाके? वीडियो के जरिए 5 पॉइंट में जानें सबकुछ।