Video: किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद कई लोग मलबे में दब गए। अब तक इस घटना में 60 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, टीम का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें कई दिनों तक भूखा-प्यासा बच्चा मलबे में दबा था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस वीडियो को देख कर किसी का भी दिल पसीज जाएगा।
दरअसल, किश्तवाड़ में बादल फटने से अभी तक लोग मलबे में दबे हैं। इन्हीं में से एक नवजात बच्चा भी था, जो कई दिनों तक मलबे में भूखा-प्यासा दबा रहा। तभी वहां से गुजरने वाला एक शख्स उसके लिए मसीहा साबित हुआ। इस शख्स ने उसे मलबे से निकाला और उसके कपड़े बदले। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में आई प्राकृतिक आपदा ने बहुत कुछ तबाह कर दिया। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: ASI पर आया दिल्ली में मकबरे में छत गिरने का दोष, दिया ये जवाब