Jabalpur Airport Shed Collapsed: MP के जबलपुर में बारिश के कारण एयरपोर्ट का शेड गिर गया। इसमें एयरपोर्ट पर खड़ी कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार टेंसिल रूफ में बारिश का पानी भरने से उसका एक हिस्सा टूटकर गिर गया। बता दें कि हाल ही एयरपोर्ट पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस हादसे को लेकर सार्वजनिक निर्माण मंत्री और जबलपुर से विधायक राकेश सिंह ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा कि 450 करोड़ की लागत से बने जबलपुर एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर गया। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने बस तीन महीने पहले 10 मार्च 2024 को किया था। उन्होंने आगे लिखा कि यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? सरकारी पैसे का हमारे आपके पैसे का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है?