Israel PM Benjamin Netanyahu Wife Sara: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा मुसीबत में फंस गई हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक गवाह और कुछ विरोधियों को धमकी दी है। खबरों की मानें तो इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने सारा के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है। उनका कहना है कि उवडा शो के संबंध में सारा पर गवाहों को परेशान करने का आरोप है। इसकी जांच की जानी चाहिए।
दरअसल पिछले हफ्ते 12टीवी पर एक शो प्रसारित हुआ था। इस दौरान सारा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने सहयोगियों को विरोधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने और मामले के मुख्य गवाह हदास को धमकाने की बात कहते नजर आ रही हैं। हालांकि इसमें सारा का नाम नहीं लिया गया है। वहीं नेतन्याहू ने भी पत्नी के आरोपों पर सफाई पेश की है। पूरी जानकारी के लिए देखें यह वीडियो…