Israel Iran Row: लेबनान में पिछले दिनों इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कई हमलों को अंजाम दिया था। ये सभी हमले सफल भी रहे थे। जिसके बाद इजराइल लगातार अपनी खुफिया एजेंसी की पीठ थपथपा रहा था। इजराइल के जासूसों को लेकर दुनिया में चर्चा चलने लगी थी वे कहीं भी सफल हमले कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई, जो इजराइल की नींदें हराम करने वाली है। जो कहीं न कहीं सीधे तौर पर मोसाद को भी चैलेंज कर रही है।
इजराइल में कुछ ऐसे लोगों का नेटवर्क सामने आया है, जो ईरान के लिए काम कर रहे थे। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक ये जासूस लंबे समय से यहां टिके थे। जो सेना और उसकी खुफिया एजेंसी की जानकारी लगातार ईरान को दे रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये लोग पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के मर्डर की प्लानिंग तक रच चुके थे। आखिर सच क्या है? विस्तार से इस रिपोर्ट में जानते हैं…