Israel Iran Row: इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। दशकों पुराने दुश्मनों के बीच जंग के आसार बने हुए हैं। दोनों देश कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकते हैं। ईरान के खिलाफ इजराइल कई बार सैनिक कार्रवाई कर भी चुका है। लेकिन अनौपचारिक तौर पर हमले हो रहे हैं। अभी जंग का ऐलान औपचारिक तौर पर नहीं हुआ है। इस बीच शनिवार को सुबह इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को फिर से निशाना बनाया था। सूत्रों के मुताबिक ईरान इजराइल को कड़ा जवाब देने की प्लानिंग कर चुका है।
हाल ही में भी इजराइल के बड़े हमले में एक मेजर हमजई जहां की शहादत की खबर जैसे ही ईरान को लगी, चारों तरफ कोहराम मच गया। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मेजर को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान अपने पति की शहादत पर उनकी बीवी के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी। आंखों से एक भी आंसू नहीं निकला। उस महिला के मन में बदले की आग दिखी, जो कुछ ही देर में जुबान पर आ गई। इस दौरान महिला ने बड़ी बातें खामेनेई के लिए बोल दीं। जानने के लिए देखते हैं ये रिपोर्ट…