Israel Iran Tension: यहूदी राष्ट्र इजराइल एक बार फिर संकट की स्थिति में है। अरब देशों की एकजुटता के कारण 57 साल बाद फिर से युद्ध की परिस्थितियां बन रही हैं। लेबनान के हिजबुल्ला ग्रुप ने तो युद्ध का आगाज भी कर दिया है। ईरान और हूती विद्रोही भी किसी भी समय इजराइल को निशाना बना सकते हैं। इजराइल इस समय 3 मोर्चों पर घिर चुका है। लेकिन फिर भी उसके कदम डगमगाते नहीं दिख रहे हैं। इजराइल गाजा में हमास से लड़ रहा है। एक साल से चल रहे युद्ध के बाद भी इजराइल के हौसले बुलंद हैं। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि वे किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं हैं। 57 साल पहले इजराइल ने 8 दुश्मनों को हरा दिया था। अब इजराइल की हिजबुल्ला पर पैनी नजर है। यह भी देखने वाली बात है कि हमला होता है या नहीं। आइए देखते हैं यह खास रिपोर्ट…
---विज्ञापन---
Video: 57 साल बाद फिर अरब देशों के निशाने पर Israel, मुश्किल में नेतन्याहू; युद्ध हुआ तो क्या होगा?
Israel Iran Row: पूरी दुनिया की नजर इस समय ईरान और इजराइल पर है। दोनों के बीच तनाव चरम पर है। लेकिन आपको बता दें कि इजराइल के ऊपर 57 साल पहले भी संकट आया था। जब कई अरब देशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया था। लेकिन इजराइल ने अपने दुश्मनों को कड़ा सबक सिखाया था।
---विज्ञापन---
First published on: Aug 26, 2024 08:30 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें