Israel Hezbollah War: इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच हाल ही में युद्धविराम हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले सीजफायर से जुड़ी बड़ी डील की। हालांकि, एक दिन बाद ही गोला-बारूद बरसता नजर आया। हिजबुल्लाह का दावा है कि इजराइल ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए हमला किया।
ये भी पढ़ें: Video: इजरायल आज तक भुगत रहा 18 साल पहले की इस गलती का अंजाम?
कुछ रिपोर्टों में लेबनान में 6 जगहों पर हमले करने की खबर सामने आई। इससे लेबनान के लोगों की घर वापसी मुश्किल हो गई है। हालांकि दूसरी ओर, इजराइल का कहना है कि लेबनान के लोगों की आड़ में हिजबुल्लाह के लड़ाके आ रहे हैं। इसलिए इजराइली टैंकों को आत्मरक्षा में हमला करना पड़ रहा है। दूसरी ओर इजराइल को अमेरिका से एक बड़ी डील भी मिली है। उसे 56 हजार करोड़ रुपये की आर्म्स डील मिली है। आखिरकार ये जंग कब तक चलेगी, कहां जाकर रुकेगी?
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…