Israel Hezbollah Row: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लेबनान में भीषण जंग छिड़ी हुई है। सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक साथ 90 मिसाइलें दागी थीं। आतंकियों ने हाइफा शहर को निशाना बनाया था। इस हमले में कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। कई लोग घायल हो गए थे। हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल कई बार हमले कर चुका है। यहां तक कि उसके कई नेताओं को ड्रोन हमलों में मौत के घाट उतार चुका है।
बताया जा रहा है कि डर के कारण कई नेता ईरान में छिपे हैं। उसके बाद भी हिजबुल्लाह के लड़ाकों से इजराइल को कड़ी चुनौती मिल रही है। हिजबुल्लाह मुख्य तौर पर इजरायली वायु रक्षा प्रणाली शिन बेट और आयरन डोम को रोकने में नाकाम रहा है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को भी हिजबुल्लाह ने इजराइल पर जोरदार हवाई हमला किया है। एक साथ 130 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं। देखते हैं ये खास रिपोर्ट…









