Video: ईरान-इजरायल की जंग में अब यमन के हूती विद्रोहियों की एंट्री से इजराइल की टेंशन बढ़ गई है। 2 जुलाई 2025 को इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर किया गया। हालांकि, दोनों देशों की सेनाएं अभी भी अलर्ट पर हैं। इसके बाद से हाल ही में यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर एक बड़ा हमला कर दिया, जिससे इजरायल दहल गया। हमले का दावा हूती विद्रोहियों ने किया है, जिसका असर तेलअवीव स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। कई इंटरनेशनल उड़ानों को डायवर्ट करने का ऐलान किया गया है। हमले के बाद कई इलाकों में सायरन भी बजे। हालांकि, IDF ने कहा कि एक फाइटर जेट को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। दूसरी तरफ, हूती विद्रोहियों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से सफल रहा है। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें: Video: तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस