Iran Israel Row: ईरान और इजराइल के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। मिडिल ईस्ट के दोनों देशों में कभी भी जंग शुरू हो सकती है। लेबनान में इजराइली हमले जारी हैं, जिसमें हिजबुल्लाह के कई नेता मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह के कई कमांडर डर के मारे ईरान में छिपे बैठे हैं। इजराइल ईरान में भी एयर स्ट्राइक कर चुका है। इसी बीच इजराइल की टेंशन ईरानी एयरफोर्स के चीफ हामिद वाहेदी ने बढ़ा दी है। दरअसल वे फिलहाल चीन दौरे पर गए हैं। वाहेदी ने झुहाई एयर शो में शिरकत की है। इस दौरान वे चीनी फाइटर जेट J-10 के साथ दिखे थे।
इस प्लेन को चीन 5वीं पीढ़ी का होने का दावा करता है। माना जा रहा है कि वाहेदी इस विमान को लेकर कुछ डील भी चीन से कर सकते हैं। यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला 12 नवंबर का है। इस दौरान उनकी चीनी समकक्ष जनरल चांग डिंगकिउ से बातचीत भी होने का दावा किया जा रहा है। वाहेदी के दौरे को लेकर आखिर इजराइल क्यों चिंतित है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…