IPL 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टीम के मेंटोर रहे गौतम गंभीर और सहायक कोच रहे अभिषेक नायर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में अब KKR बिना गौतम गंभीर और अभिषेक नायर के आईपीएल ऑक्शन में उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल-2025 के ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 4 खिलाड़ियों के नाम भी तय कर लिए हैं। संभवत: इन्हीं खिलाड़ियों को टीम रिटेन करेगी।
आईपीएल के नियमों के मुताबिक कोई भी टीम अधिकतम 3 इंडियन और 1 विदेशी खिलाड़ी को या फिर 2 विदेशी और 2 इंडियन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह को रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा मिचेल स्टॉर्क जैसे खिलाड़ियों के साथ का क्या फैसला होगा, इसे जानने के लिए पूरा वीडियो देखेंं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका की टीम में 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, भारत को दे सकता है चुनौती
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका ने T20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, कौन हैं चामिंडू विक्रमसिंघे?