IPL 2026: सीएसके की टीम ने अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. उससे पहले ही सीएसके ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ लिया है. सैमसन ने टीम से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक पोस्ट और आया है. जिसमें संजू सैमसन टीम से जुड़ने के बाद अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा की बहुत लंबा इंतजार खत्म हो गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स में आकर खुश हैं संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम से जुड़ने के बाद सीएसके से कहा, ‘मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं पीली जर्सी पहनने जा रहा हूं. मैं हमेशा डार्क कलर्स में दिखता रहा हूं जैसे ब्लैक, ब्लू, ब्राउन लेकिन पीला अभी तक नहीं पहना, इस जर्सी को पहनना शानदार अनुभव है. मैंने कभी इसके बारे में सोचा ही नहीं था कि सीएसके की जर्सी पहनने के बाद क्या फील करूंगा…बहुत पॉजिटिव महसूस हो रहा है और मैं बहुत खुश हूं. इस जर्सी को पहनने के बाद एक अलग फीलिंग आ रही. मैं चैंपियन जैसा फील कर रहा हूं.’
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया, जो एशिया कप के इतिहास में कोई नहीं कर पाया
सैमसन के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Video: हरभजन सिंह ने लाइव कैमरे पर पाकिस्तानी गेंदबाज से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाया बवाल









