2 Team Can Target Andre Russell: IPL 2026 से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को सामने आई थी. इसमें आंद्रे रसेल का KKR से रिलीज होना सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला था. 2014 से वो इस टीम के लिए खेल रहे थे और अब वो ऑक्शन में नजर आएंगे. आंद्रे रसेल तगड़े ऑलराउंडर हैं. वो बल्ले से जितने विस्फोटक हैं, गेंद से भी उतने ही खतरनाक साबित होते हैं. भले ही KKR ने उन्हें एक खराब सीजन के बाद रिलीज कर दिया है लेकिन दूसरी टीमें जरूर उनपर बोली लगाएंगी. ऐसे में एक बार फिर उनकी करोड़ों की लॉटरी लग्न लगभग तय है.
IPL ऑक्शन में इन टीमों के बीच आंद्रे रसेल के लिए ‘लड़ाई’ होगी?
CSK से रवींद्र जडेजा और सैम करन के रूप में दो ऑलराउंडर चले गए हैं. अब उनके पास धोनी के अलावा कोई फिनिशर नहीं है और आंद्रे रसेल अच्छा विकल्प रहेंगे. उनके पास 43.4 करोड़ रूपये हैं और वो रसेल को खरीदने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी लोअर ऑर्डर में फिनिशर की कमी है और रसेल उनके साथ जुड़कर बल्लेबाजी क्रम को और घातक बना सकते हैं. उनके पास 25.5 करोड़ रूपये हैं और वो भी रसेल के पीछे जा सकते हैं. दोनों टीमों के बीच आंद्रे को खरीदने के लिए नीलामी जंग जरूर देखने को मिल सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश! CSK-KKR की ‘लड़ाई’ में हो सकते हैं मालामाल









