IPL 2026 Auction Possible Releases Price: IPL 2026 के ऑक्शन को लेकर अभी से उत्साह बढ़ गया है. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि 13-15 दिसंबर के बीच IPL ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए टीमों के पास 15 नवंबर 2025 तक की डेडलाइन होगी. कुछ टीमों का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था और अब उन्हें नीलामी से पहले रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट्स में जिन खिलाड़ियों के निकाले जाने की बात हो रही है, अगर उनकी कुल कीमत निकाली जाए, तो लगभग 97 करोड़ रूपये है.
IPL 2026 ऑक्शन से पहले बड़े-बड़े प्लेयर होंगे रिलीज!
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले CSK के 5 खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की बात सामने आ रही है, जिसमें दीपक हुडा, डिवॉन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स में भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में 23 करोड़ में KKR ने खरीदा गया था और उनका प्रदर्शन वैसा नहीं था. ऐसे में उन्हें रिलीज किया जा सकता है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर छिड़ा विवाद, दिग्गज ने अंपायर पर जड़े ‘आरोप’!