IPL 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी अंबानी परिवार की कंपनी जियो क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। जियो सिम उपभोक्ता यदि 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं तो वे आईपीएल 2025 का पूरा सीजन मुफ्त में देख सकेंगे। आसान शब्दों में कहें तो जियो ने 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है।
बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 74 मैच होंगे, जो 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी की मेजबानी कोलकाता करेगा।
जियो ने इस ऑफर के तहत दो प्लान पेश किए हैं। जो पुराने ग्राहक 31 मार्च तक 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं, वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, जो ग्राहक 31 मार्च तक नई जियो सिम खरीदकर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, उन्हें भी 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: