Virat Kohli: विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की जोरदार फिफ्टी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से मात दी। यहां क्रुणाल ने 73 जबकि विराट ने 51 रनों की पारी खेली। विराट ने बेशक टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो विराट खुद याद नहीं रखना चाहेंगे। मैच में पारी का आगाज करते हुए विराट ने फिफ्टी पूरी करने के लिए 45 गेंदों का सहारा लिया, जिससे उनके नाम इस सीजन की सबसे स्लो फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
विराट की इस पारी में सिर्फ चार चौके शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 108 का रहा। विराट से पहले इस सीजन में सबसे स्लो फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड विजय शंकर के नाम था, जिन्होंने 43 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। इस तरह विराट अब विजय शंकर से भी आगे निकल गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।