IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जहां पहले मैच में डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे।
इसके लिए टूर्नामेंट की सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। इस सीजन में सभी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो बेशक वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन उनमें इतनी क्षमता है कि वो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं।
हम यहां बात वैभव सूर्यवंशी, रॉबिन मिंज और बेवोन जैकब्स जैसे खिलाड़ियों की कर रहे हैं, जो इस लीग में उतरने से पहले घरेलू क्रिकेट में कई बार धमाका कर चुके हैं। यही वजह है कि इस सीजन में सभी टीमों की निगाहें इन खिलाड़ियों पर होगी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।