IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच एक रिपोर्ट सामने आई कि यशस्वी जायसवाल जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हैं वो अब मुंबई का साथ छोड़कर गोवा की टीम में जाना चाहते हैं। जिसके लिए जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगी है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यशस्वी जो एनओसी मिल चुकी है। इस बीच मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से लड़ाई होती हुई दिखाई दी।
इस मामले को लेकर पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था कि यशस्वी जायसवाल की तरह सूर्यकुमार यादव भी गोवा जा सकते हैं। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सूर्यकुमार ने लिखा कि स्क्रीप्ट राइटर है या जर्नलिस्ट? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्म देखना बंद कर दूं और ऐसे आर्टिकल पढूं..एकदम बकवास?
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….