IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव अब शांत दिखाई दे रहा है। ऐसा होने के बाद क्रिकेट फैंस अब जल्द ही आईपीएल 2025 का रोमांच देख सकते हैं, जिसे शुरू करने की बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। नौ मई को टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले लीग में 57 मैच पूरे हो चुके हैं, जबकि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। पॉइंट्स टेबल पर नजर दौड़ाई जाए तो गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस समय सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स हैं।
पहली बार ऐसा हुआ है कि 16 पॉइंट्स के बाद भी कोई भी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेले हैं और उसके तीन मैच बाकी हैं। टीम चाहेगी कि वो कम से कम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करे। ऐसा करने से उसे फाइनल में जगह बनाने के दो चांस मिलेंगे। आरसीबी का जिन टीमों से खेलना बाकी है, उनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। आरसीबी के लिए गुड न्यूज यह है कि ये तीनों ही टीमें इस सीजन काफी कमजोर रही हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।