IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: आईपीएल 2025 में गुरुवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से मात दी। इस मैच में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर सूर्यकुमार ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उनके नाम अब 11 मैचों में 475 रन दर्ज हैं।
उन्हें यहां गुजरात के साई सुदर्शन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिनके नाम क्रमश: 456 और 443 रन दर्ज हैं। बात करें पर्पल कैप की, तो यहां आरसीबी के ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप पर हैं, जिनके नाम 10 मैचों में 18 विकेट हैं। इस लिस्ट में 17 विकेट के साथ गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे जबकि 16 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।