IPL 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ मेगा ऑक्शन अब खत्म हो चुका है। इस ऑक्शन में रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ के उनके बेस प्राइज में खरीदा। हालांकि उन्होंने मेगा ऑक्शन में कम कीमत मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, तो वो पीछे नहीं हटेंगे। गुरबाज को दुनियाभर में कई देशों की तरफ से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गुरबाज टॉप ऑर्डर के एक विध्वंसक बल्लेबाज है। उन्होंने अब तक 46 वनडे और 63 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उनका औसत 39 है, जहां उन्होंने आठ वनडे शतक जड़े हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 135 है और उन्होंने सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक शतक और 11 फिफ्टी लगाई हैं। वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 28 गेंदों में ही जड़ दिया शतक