---विज्ञापन---

IPL की पहली सैलरी से ध्रुव जुरेल ने किया था बड़ा काम, सुनकर आखों में आ जाएंगे आंसू

Dhruv Jurel Special Interview: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें आईपीएल से पहले सैलरी मिली थी तब उन्होंने उससे क्या किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते थे।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Mar 15, 2024 21:34
Share :
Dhruv Jurel Special Interview

Dhruv Jurel Special Interview: रांची टेस्ट में भारतीय टीम के हीरो रहे ध्रुव जुरेल को जब उनको आईपीएल से पहली बार सैलरी मिली थी, तब उन्होंने उस सैलरी एक ऐसा काम किया था, जिसको सुनकर आपकी आखों में भी आंसू आ जाएंगे। न्यूज 24 स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ध्रुव जुरेल ने बताया कि जब उन्हें पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 20 लाख में खरीदा गया था और उन्हें 20 लाख रुपये मिले तो उससे उन्होंने सबसे पहले कर्ज चुकाया था।

मेरे लिए पिता लिया करते थे उधार पैसे

उन्होंने आगे कहा कि पापा जब मेरे लिए किसी से पैसे उधार मांगा करते थे तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। जुरेल ने आगे कहा कि पिता ने कभी यह महसूस नहीं होने दिया था कि वह गरीब हैं। आगे कहा कि उनके पिता भारतीय सेना मे हवलदार के पद पर थे और वह भी चाहते थे कि वह भी सेना में जाएं, लेकिन बचपन से क्रिकेट खेलने का जुनून काफी था, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना।

---विज्ञापन---

अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Mar 15, 2024 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें