Indian Cricket Team: इंडियन क्रिकेट टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा, ये सवाल क्रिकेट फैंस के मन में लगातार उठ रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होगा। इस दौरे पर टीम का कप्तान बनाए जाने के लिए 5 दावेदार मैदान में हैं। बीसीसीआई इन 5 खिलाड़ियों में टीम का कप्तान किसे बनाएगी। ये फैसला कर पाना उसके लिए भी मुश्किल होगा। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनने वाले दावेदारों में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं। इन सभी का बतौर कप्तान क्या अनुभव रहा है इसे वीडियो में देखिए-
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार