---विज्ञापन---

VIDEO: विराट की वजह से बढ़ गई रोहित शर्मा की टेंशन! आंकडे़ देख नहीं होगा यकीन

India vs Bangladesh: टीम इंडिया समेत करोड़ों फैन्स को उम्मीद थी कि विराट बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अच्छी वापसी करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और वो दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Sep 21, 2024 21:39
Share :
virat kohli

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वापसी की है। फैंस को उम्मीद थी कि चेन्नई टेस्ट में विराट जोरदार वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराट जहां पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन ही बना सके। विराट की इस फॉर्म ने कप्तान रोहित शर्मा की भी टेंशन बढ़ा दी है। विराट की खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनका टेस्ट औसत अब गिरकर 48.74 का रह गया है।

विराट का यह औसत पिछले आठ सालों में सबसे कम है। आखिरी बार 2016 में विराट का औसत 48.28 का था। बता दें कि 2020 से ही विराट के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। उन्होंने पिछले 30 टेस्ट में 32.72 की औसत से सिर्फ 1669 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट की 52 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ दो शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वीडियो में देखिए पूरी जानकारी- 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल पर लटकी तलवार! इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पासा, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Sep 21, 2024 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें