India vs Australia Test Series: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच और एक टीम इंडिया ने जीता है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के लिए ये साल काफी शानदार रहा है।
जहां जायसवाल ने बल्लेबाजी करते हुए इस साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जायसवाल ने इस साल 23 मैच खेलकर 1771 रन बनाए हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 86 विकेट चटकाए हैं। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल ने साल 2024 में 23 मैच खेलकर 1189 रन बनाए हैं।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी..