Indi Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडी ब्लॉक के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है। जिसमें भाग लेने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल और झारखंड की मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंच गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं। बैठक में नतीजों के बाद बनने वाले समीकरणों और रणनीति पर चर्चा हुई है।
बैठक से पीडीपी और टीएमसी के नेताओं ने दूरी बनाई हुई है। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि बैठक में नतीजों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। गठबंधन की यह 6वीं बैठक है। बता दें कि इससे पहले गठबंधन के नेता बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और पटना के अलावा एक बार वर्चुअल बैठक कर चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि यह सिर्फ एक अनौपचारिक मीटिंग है। जिसमें मतगणना वाले दिन की तैयारियों को लेकर ही चर्चा होनी है। ईवीएम और फॉर्म 17सी को लेकर वे लोग बात करेंगे। कार्यकर्ताओं को कैसे सतर्कता बरतनी है? इस पर चर्चा के लिए अलायंस के नेताओं को बुलाया गया है। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट…