IND vs ZIM 4th T20I: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद डाला। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब इसका आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: गिल-यशस्वी ने बनाए ये 5 बड़े रिकार्ड्स, विराट, रोहित और धवन जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
चौथे मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और खलील अहमद ने जलवा दिखाया तो वहीं डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे को भी एक सफलता मिली। इसके बाद बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने तूफान मचाया।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: एक गेंद पर बने 12 रन, अंपायर के साथ हुआ गजब ड्रामा!
यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 12 चौके-5 छक्के ठोक 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 93 रन कूटे तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के जड़कर 148 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: क्या अभिषेक शर्मा बनेंगे दूसरे जड्डू? बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: मुंबई का लड़का, धोनी का चेला, कौन हैं तुषार देशपांडे? जिन्होंने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू