John Campbell Wicket: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. लंच ब्रेक तक कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट सिर्फ 90 रन जोड़कर गंवा दिए हैं. पहले सेशन में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा.
हालांकि, जॉन कैंपबेल के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है. दरअसल, बुमराह की गेंद कैंपबेल के बल्ले के पास से गुजरी और भारतीय टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर ने कैंपबेल को आउट करार नहीं दिया. इसके बाद कप्तान गिल ने रिव्यू लिया. रिप्ले में जिस समय बॉल बल्ले से पास से गुजरी उसी वक्त बैट पैड पर भी लगता हुआ दिखाई दिया. अब थर्ड अंपायर ने बल्ले का संपर्क गेंद से हुआ है ऐसे मानते हुए कैंपबेल को आउट करार दे दिया. थर्ड अंपायर के फैसले से बल्लेबाज और वेस्टइंडीज की पूरी टीम नाखुश दिखाई दी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.