IND vs SA ODI: टेस्ट सीरीज में 0-2 से हारने के बाद भारतीय टीम अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट की हार का हिसाब वनडे में चुकता करना चाहेगी. हालांकि, 50 ओवर के फॉर्मेट में भी टीम को साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: RCB के लिए खेलेगी वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी! रफ्तार से बरपाती है कहर
हालांकि, एकदिवसीय सीरीज की टाइमिंग में जरूर बदलाव होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शुरू हो रहे थे. हालांकि, वनडे मैच सुबह की जगह दोपहर में शुरू होंगे. भारतीय समय के अनुसार, वनडे मुकाबले एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे, जबकि टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा. एकदिवसीय सीरीज का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









