IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करके कार्बिन बॉश को बाहर का रास्ता दिखाया. उनकी जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी को प्लेइंग 11 में मौका मिला. जिसे साबित करते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोक दिया. मुथुसामी की शतकीय पारी के कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इस दौरान एक बार अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था. जिस फैसले को थर्ड अंपायर ने बदल दिया था.
क्या आउट थे सेनुरन मुथुसामी?
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 105वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. जडेजा ने सेनुरन मुथुसामी को गेंद डाली और उन्होंने स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद पैड कर लगी. मैदानी अंपायर ने उन्हें फौरन आउट दिया. जिस पर मुथुसामी ने रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर जब रिव्यू चेक कर रहे थे, उस समय बारीक सा स्पाइक स्निकोमीटर में नजर आया. जिसको देखकर ही थर्ड अंपायर ने फैसला बदल कर नॉट आउट दे दिया. भारतीय फैंस का मानना है कि बिना ज्यादा सबूत के ही अंपायर ने फैसला सुनाया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दोबारा कब मैदान पर नजर आएंगे कप्तान शुभमन गिल? फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: PAK vs SL: T20 में टेस्ट खेलते हुए नजर आए बाबर आजम, स्लो बल्लेबाजी देख फैंस को आया गुस्सा









